-1.5 C
Munich
Monday, January 19, 2026

बहानेबाजी से बाज नहीं आ रहे टीम इंडिया के हेड कोच, अब किसपर फोड़ा हार का ठीकरा

Must read

IND vs SA: भारतीय टीम को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा, जिसके बाद टीम इंडिया के इस शर्मनाक प्रदर्शन को लेकर हेड कोच का चौंकाने वाला बयान भी देखने को मिला।

भारतीय टीम को घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा है, जिसमें 25 सालों में ऐसा तीसरी बार हुआ है जब टीम इंडिया घर पर किसी टेस्ट सीरीज के सभी मैचों में हार गई। इसमें 2 बार टीम इंडिया के मौजूदा नए हेड कोच के कार्यकाल में हुआ है। भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में घर पर उम्मीद के अनुसार बिल्कुल भी प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। अफ्रीका के खिलाफ भी इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन रहा वहीं गुवाहाटी टेस्ट मैच खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए भारतीय टीम की तरफ से आए हेड कोच ने इस हार को लेकर ऐसा अजीबोगरीब बयान दिया जिसे देख आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे।

खराब शेड्यूल को हार का जिम्मेदार ठहराया
साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी, जिसमें वहां पर वह 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही थी। इसमें कुछ खिलाड़ी ऐसे थे जो अफ्रीका के खिलाफ इस टेस्ट सीरीज का भी हिस्सा थे। टीम इंडिया के हेड कोच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज होने तीन दिन पहले हम ऑस्ट्रेलिया में सीरीज खेल रहे थे। वहीं इस सीरीज के लिए हमें तैयारी के लिए सिर्फ 2 दिनों का समय मिला। हेड कोच के इस बयान से साफतौर पर खराब शेड्यूल को लेकर जिम्मेदारी ठहराई गई है। नए हेड कोच के कार्यकाल में अब तक टीम इंडिया ने कुल 19 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्हें 10 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है, तो वहीं सिर्फ 5 मुकाबलों में जीत हासिल हुई है, जबकि तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए।

अब टीम इंडिया को 7 महीने बाद खेलनी है टेस्ट सीरीज
टीम इंडिया को अब अपनी अगली टेस्ट सीरीज 7 महीने के बाद खेलनी है जो श्रीलंका के दौरे पर होगी, उससे पहले भारतीय प्लेयर्स के पास अपनी तकनीक को रेड बॉल क्रिकेट के अनुसार सुधारने का अच्छा खासा मौका मिलेगा। वहीं अब सभी की नजरें आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज पर है जिसकी शुरुआत 30 नवंबर से होगी, इस वनडे सीरीज में टीम इंडिया के 2 दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते हुए दिखाई देंगे।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article