-0.2 C
Munich
Thursday, December 4, 2025

बिहार: विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक खराब, राबड़ी देवी भड़कीं, अध्यक्ष ने दिया कार्रवाई का आदेश

Must read

बिहार विधानसभा में बुधवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के अभिभाषण के दौरान माइक में खराबी आ गई। इस घटना को लेकर पूर्व सीएम राबड़ी देवी भड़की गईं। अब विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले में कार्रवाई का आदेश दिया है।

बिहार में विधानसभा चुनाव के संपन्न होने के बाद नई सरकार का गठन हो चुका है। इसके साथ ही बिहार विधानसभा का सत्र भी शुरू हो गया है। बुधवार को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अभिभाषण दिया। हालांकि, उनके अभिभाषण के दौरान एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। राज्यपाल जब अभिभाषण दे रहे थे तब उनके माइक ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद भी राज्यपाल ने अपना अभिभाषण देना जारी रखा। हालांकि, ये मुद्दा चर्चा का विषय बन गया। अब बिहार विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने इस घटना के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जब बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने बुधवार को विधानसभा के सेंट्रल हॉल में अपना अभिभाषण शुरू किया, तभी माइक अचानक से बंद हो गया। राज्यपाल ने इसके बाद भी अपना भाषण जारी रखा लेकिन उनकी आवाज सदन के सदस्यों तक नहीं पहुंच रही थी। जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का अभिभाषण 25 मिनट तक चला लेकिन करीब 10 मिनट तक माइक बंद था। इस मामले की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि माइक या ऑडियो पैनल में खराबी भवन निर्माण विभाग द्वारा स्टॉलेशन के कारण हुई थी।

विधानसभा अध्यक्ष ने उठाया कड़ा कदम
राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान माइक में आई खराबी को लेकर विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने विधानसभा की प्रभारी सचिव और संबंधित पदाधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक की है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेम कुमार ने साफ निर्देश दिया है कि इस घटना के लिए जो भी कार्मिक जिम्मेदार हो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा से जुड़ी किसी व्यवस्था में कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विधानसभा के अध्यक्ष प्रेम कुमार ने निर्देश दिया है कि इस मामले की जांच 24 घंटे के भीतर होनी चाहिए और घटना के दोषी कर्मियों पर कार्रवाई से संबंधित पत्र भेजा जाना चाहिए। विधानसभा अध्यक्ष ने जानकारी दी है कि वह गुरुवार को भी भवन निर्माण विभाग के सचिव एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।

राबड़ी देवी भी भड़कीं
विधानसभा में हुई इस घटना के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी काफी असहज दिखे और इधर-उधर देखते रहे। विधान परिषद में विपक्ष की नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी इस घटना पर नाराजगी जताई। राबड़ी देवी ने सवाल किया- “भाषण क्यों नहीं सुनाई दे रहा है?” जब अभिभाषण के दौरान हॉल में शोर बढ़ा तो राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खा ने सभी से शांत रहने की अपील की। उन्होंने कहा- “मैं जोर से बोलूंगा, तो आवाज सुनाई देगी।”

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article