2.8 C
Munich
Monday, January 12, 2026

कुशीनगर में पुलिसिया दबाव का आरोप, दिल्ली व स्थानीय पुलिस पर महिला के घर जबरन घुसने और बेटी को उठाने का सनसनीखेज दावा

Must read

कुशीनगर।
जनपद कुशीनगर के रविन्द्रनगर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने दिल्ली पुलिस और स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता जयन्त्री दुबे पत्नी अजय दुबे, निवासी ग्राम बन्दिछापर, ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि पुरानी रंजिश के चलते पुलिस अधिकारियों ने साजिश के तहत उनके घर में गैरकानूनी तरीके से प्रवेश कर उत्पीड़न किया।

पीड़िता के अनुसार 4 जनवरी 2026, रविवार को सुबह करीब 11:30 बजे दिल्ली पुलिस के दरोगा दीपक कुमार, चंदा सिंह, अनिल कुमार सहित अन्य कर्मी और रविन्द्रनगर थाना के दरोगा गणेश प्रजापति बिना किसी कोर्ट के सम्मन, नोटिस या उच्च अधिकारियों के आदेश के उनके घर में जबरन घुस आए। विरोध करने और कारण पूछने पर पुलिसकर्मियों ने कथित तौर पर बलपूर्वक पूछताछ के बहाने उनकी बेटी को साथ ले लिया।

महिला का आरोप है कि उनकी बेटी को जबरन तीस हजारी कोर्ट ले जाया गया, जहां न्यायाधीश ने पूरे मामले पर नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिसकर्मियों को फटकार लगाई और भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न करने की चेतावनी दी। इस घटनाक्रम के बाद मामला और भी गंभीर मोड़ लेता नजर आ रहा है।

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि इस पूरे प्रकरण का फायदा उठाकर राकेश राम और शैलेंद्र सिंह चौहान नामक व्यक्ति, जिनके खिलाफ महाराजगंज और कुशीनगर में पास्को एक्ट, आईटी एक्ट और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामले दर्ज हैं, पैसों के दम पर फर्जी अफवाहें फैला रहे हैं। बताया गया है कि इन व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर नंबर 328/2023, 145/2023 और 479/2023 समेत कई केस विचाराधीन हैं, लेकिन अपने मामलों को प्रभावित करने के लिए वे अखबारों और न्यूज़ माध्यमों में कथित तौर पर झूठी खबरें चलवा रहे हैं।

जयन्त्री दुबे का कहना है कि इन अफवाहों के चलते समाज में उनकी और उनके परिवार की छवि को भारी नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों और साजिश रचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

मामला अब जिले में चर्चा का विषय बन गया है। पुलिस प्रशासन की ओर से इस संबंध में क्या कदम उठाए जाते हैं, इस पर सबकी निगाहें टिकी हैं।

Hindi + English Mix Hashtags:
#KushinagarNews
#PoliceAction
#JusticeForWoman
#IllegalPoliceEntry
#DelhiPolice
#UPPolice
#HumanRights
#LawAndOrder
#BreakingNewsHindi
#CourtRebukesPolice
#WomenSafety
#PoliceMisuse
#MediaTrial
#FIRCase
#PascoAct
#ITActCase
#SachKiLadai
#NyayKiUmeed
#DainikBhaskarStyle
#GroundReport

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article