प्रभास की ‘द राजासाब’ 9 जनवरी, 2026 को रिलीज हो चुकी है, जिसमें निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन भी हैं। रिबेल स्टार की हर साल कई फिल्में रिलीज होती है, लेकिन उन में से गिनी-चुनी फ्लॉप और हिट साबित होती है।प्रभास भारत के पहले पैन-इंडिया सुपरस्टार हैं, जो इन दिनों अपनी नई रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘द राजदासाब’ को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने हुए हैं। ये फिल्म 9 जनवरी, 2026 को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों से मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। हालांकि, एक तरफ जहां साउथ के रिबेल स्टार ‘बाहुबली’, ‘कल्कि 2898 एडी’ से लेकर ‘सालार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से हर बार खुद को साबित किया है तो वहीं उनकी गिनी-चुनी मूवी फ्लॉप भी रही, लेकिन प्रभास की फैन फॉलोइंग में कभी कमी देखने को नहीं मिला। कमाल की बात यह है कि साउथ सुपरस्टार की हर छोटी-बड़ी फिल्में रिलीज से पहले ही चर्चा में आ जाती है।
प्रभास की फ्लॉप और हिट फिल्मों की रिपोर्ट
प्रभास की साल 2025 में दो फिल्में रिलीज हुई थी, जिसमें ‘बाहुबली द एपिक’ और ‘कन्नप्पा’ शामिल है। ‘बाहुबली 3’ सुपरहिट साबित हुई, लेकिन ‘कन्नप्पा’ बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। वहीं, 2024 में कल्कि 2898 एडी आई, जो ब्लॉकबस्टर रही। इसमें अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पटानी थीं। साल 2023 में प्रभास की दो बिग बजट फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसमें ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार पार्ट 1- सीजफायर’ है, जहां सालार सुपरहिट हुई तो वहीं आदिपुरुष अपनी कहानी से लेकर खराब डायलॉग्स की वजह से बुरी तरह ट्रोल हुई। भले ही इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया हो। इन तीन सालों में प्रभास ने 2 ब्लॉकबस्टर, 2 फ्लॉप और एक सुपरहिट दी है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘राजासाब’ हिट होगी या फ्लॉप?
द राजासाब की धांसू स्टार कास्ट
‘द राजासाब’ मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित एक तेलुगु-भाषा रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसे पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित किया गया है। फिल्म में प्रभास मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा संजय दत्त, निधि अग्रवाल, बोमन ईरानी, ब्रह्मानंदम और मालविका मोहनन भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म कई भाषाओं में पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होने वाली है।
द राजासाब से पहले कैसा रहा प्रभास की 5 बड़ी फिल्मों का हाल? हिट-फ्लॉप की लिस्ट पर डालें एक नजर
