7.7 C
Munich
Friday, April 11, 2025

सहरसा से नई दिल्ली के बीच 100 की रफ्तार से दौड़ेगी अमृत भारत ट्रेन, 24 अप्रैल से चलाने की तैयारी

Must read

सहरसा से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का 24 अप्रैल से परिचालन शुरू होगा. ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग विभाग ट्रेन चलने का प्रशिक्षण लेकर लौट गये हैं. अमृत भारत ट्रेन नयी सुविधाओं से लैस है.

सहरसा से नई दिल्ली के लिए अमृत भारत ट्रेन का 24 अप्रैल से परिचालन शुरू होगा. ट्रेन चलाने को लेकर सहरसा जंक्शन के सभी विभाग के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. मेंटेनेंस और ऑपरेटिंग विभाग ट्रेन चलने का प्रशिक्षण लेकर लौट गये हैं. अमृत भारत ट्रेन नयी सुविधाओं से लैस है.

सफल रहा ट्रायल

रेलवे सूत्रों के मुताबिक सहरसा से सरायगढ़ के बीच अमृत भारत ट्रेन का ट्रायल सफल रहा. ट्रायल के दौरान ट्रेन में इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिगनलिंग विभाग के सभी अधिकारी मौजूद थे. अमृत भारत ट्रेन लेकर लोको पायलट अरविंद कुमार, सहयोगी डीके गुप्ता के अलावा ट्रेन प्रबंधक मोहम्मद नौशाद रवाना हुए.

अब सहरसा-समस्तीपुर के बीच होगा ट्रायल

सहरसा-सरायगढ़ के बाद अमृत भारत ट्रेन का अब सहरसा से समस्तीपुर के बीच ट्रायल किया जायेगा. हालांकि सहरसा से समस्तीपुर के बीच अमृत भारत ट्रेन का 3 दिन बाद ट्रायल होगा. फिलहाल 2 दिन इस ट्रेन का सहरसा कोचिंग डिपो में मेंटेनेंस होगा. रेल अधिकारियों ने बताया कि ट्रायल का उद्देश्य रूट फॉल्ट देखना है. हालांकि गुरुवार को सब कुछ सफल रहा.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article