‘द फैमिली मैन 3’ में रुकमा बनकर जयदीप अहलावत छाए हुए हैं। लोगों को उनकी एक्टिंग खूब पसंद आ रही है और उनके किरदार की सबसे ज्यादा चर्चा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जयदीप अहलावत की रियल लाइफ वाइफ कौन हैं? चलिए आपको उनके बारे में बताते हैं।
जयदीप अहलावत ने 2010 में प्रियदर्शन की फिल्म ‘खट्टा मीठा’ के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। दो दशक से ज्यादा समय से इंडस्ट्री में काम करते हुए उन्होंने धीरे-धीरे अपनी एक मजबूत पहचान बनाई और आज वह अपने करियर के बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। बड़े निर्देशकों के साथ काम करना, फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतना और लगातार यादगार किरदार निभाना, इन सबने उन्हें हिंदी सिनेमा के सबसे पसंद किए जाने वाले अभिनेताओं में शामिल कर दिया है। कई समीक्षक उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी, मनोज बाजपेयी और पंकज त्रिपाठी जैसे दिग्गजों की श्रेणी में रखने लगे हैं।
जयदीप की एक्टिंग का लोहा मान रहे लोग
‘खट्टा मीठा’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘कमांडो’, ‘राजी’, ‘लस्ट स्टोरीज’, ‘अजीब दास्तान्स’, ‘संदीप और पिंकी फरार’, ‘एन एक्शन हीरो’, ‘थ्री ऑफ अस’ और ‘महाराज’, जयदीप की ये फिल्में उनकी बहुमुखी प्रतिभा का सबूत हैं। फिल्मों के अलावा वह ‘बार्ड ऑफ ब्लड’, ‘ब्लडी ब्रदर्स’, ‘द ब्रोकन न्यूज’, ‘पाताल लोक’ और ‘फैमिली मैन सीजन 3’ जैसी वेब सीरीज में भी नजर आए, लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘पाताल लोक’ ने उन्हें असल पहचान दिलाई। 2020 में रिलीज हुई इस सीरीज को आज भी भारतीय OTT की शुरुआती बड़ी सफलताओं में गिना जाता है।
लाइमलाइट से रहती हैं दूर
‘पाताल लोक’ में उनके निभाए किरदार ‘हाथीराम चौधरी’ ने दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। अब ‘द फैमिली मैन 3’ में रुकमा वाला उनका करिदार छाया हुआ है। शो में नगालैंड की ब्यूटी नेमा संग उनके ऑनस्क्रीन रोमांस की चर्चा है। करियर की इतनी सफलता के बावजूद, जयदीप की निजी जिंदगी काफी लो-प्रोफाइल है। उनकी पत्नी ज्योति हुड्डा लाइमलाइट से दूर रहती हैं। दोनों एक साधारण जीवन जीते हैं और शायद ही कभी बॉलीवुड पार्टियों में नजर आते हैं। जयदीप के इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन फॉलोअर्स हैं, लेकिन उनका अकाउंट लगभग पूरी तरह उनके काम से जुड़ी पोस्टों तक सीमित है।
डांसर हैं ज्योति
ज्योति हुड्डा के इंस्टाग्राम पर करीब 2079 फॉलोअर्स हैं और वह अपने डांस से जुड़े वीडियो और तस्वीरें शेयर करना पसंद करती हैं। खास मौकों पर वह पति जयदीप के साथ भी तस्वीरें पोस्ट करती हैं। यह कपल अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक से दूर रखना पसंद करता है, इसलिए दोनों की साथ में बहुत कम तस्वीरें ऑनलाइन मिलती हैं। जयदीप ने खुद कपिल शर्मा शो में बताया था कि उनकी ज्योति से मुलाकात FTII में हुई थी। कॉलेज के दिनों में जयदीप उनके सीनियर थे और दोनों रिलेशनशिप में थे। कोर्स खत्म होने के बाद जयदीप ने दोस्तों को बताया था कि वह ज्योति से शादी करने वाले हैं। उनके दोस्त विजय वर्मा ने द हॉलीवुड रिपोर्टर को बताया कि शादी तय हो चुकी थी और सब बेहद खुश थे।
