सुजानगढ़ क्षेत्र से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने अपने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने, अश्लील निजी फोटो और वीडियो बनाने तथा उन्हें समाज में वायरल कर बदनाम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि इन हरकतों से वह मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुकी है और उसे आत्मदाह जैसे कदम के लिए मजबूर किया जा रहा है।
पीड़िता श्रीमति मंजूला ने पुलिस थाना सुजानगढ़ में दी गई अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी शादी 26 अप्रैल 2020 को ग्राम गुलेरिया तहसील सुजानगढ़ निवासी आयदान नायक पुत्र जेठाराम नायक से हुई थी। शादी के बाद वह पति के साथ उसके घर गुलेरिया चली गई, जहां कुछ समय बाद ही पति और ससुराल पक्ष द्वारा दहेज को लेकर उसे तंग परेशान किया जाने लगा।
शिकायत में महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति आयदान ने दांपत्य जीवन के दौरान उसके अश्लील निजी फोटो और वीडियो बना लिए। बाद में जब उसने पति के मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिए तो वह अन्य नंबरों से कॉल कर धमकियां देने लगा और समाज में बदनाम करने की बात कहने लगा। पीड़िता के अनुसार, पति ने न केवल उसे धमकाया बल्कि उसके निजी फोटो और वीडियो दूसरों को दिखाकर उसकी सामाजिक प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाई।
पीड़िता ने बताया कि 28 नवंबर 2025 को सुबह करीब 9 बजकर 48 मिनट पर नायक हिंदू राष्ट्र मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन का उसके मोबाइल पर फोन आया। कॉल पर बताया गया कि एक व्यक्ति उनके पास आया था और उसने महिला के अश्लील वीडियो और नग्न फोटो अपने मोबाइल में दिखाए। इससे पीड़िता को गहरा मानसिक आघात पहुंचा।
महिला का यह भी कहना है कि इससे पहले उसने अपने भाई को अश्लील फोटो भेजे जाने के संबंध में शिकायत दी थी, जिस पर सदर थाना चूरू में जांच हुई थी। उस समय पारिवारिक दबाव में आकर उसने राजीनामा कर लिया था और पति ने भविष्य में किसी को फोटो न दिखाने का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बावजूद उसके पति ने फोटो और वीडियो अन्य लोगों को दिखाए, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह उसी की है।
पीड़िता ने बताया कि उसने इस पूरे मामले की शिकायत पहले चूरू पुलिस अधीक्षक को दी थी, जहां से जांच के लिए प्रकरण पुलिस थाना सदर चूरू भेजा गया। 16 दिसंबर 2025 को उसके बयान भी दर्ज किए गए, लेकिन घटना सुजानगढ़ क्षेत्र की होने के कारण उसे सुजानगढ़ थाने में आवेदन देने को कहा गया। इसके बाद 19 दिसंबर 2025 को उसने सुजानगढ़ थाना अधिकारी के समक्ष पुनः आवेदन प्रस्तुत किया।
पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि उसके पति आयदान नायक के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, धमकी, मानसिक उत्पीड़न और निजी फोटो वीडियो के दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।
