रणजी ट्रॉफी 2025 में बड़ोदा के खिलाफ मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन का बल्ला नहीं चला। इस मैच में टीम के लिए कुमार कुशाग्र ने शानदार दोहरा शतक लगाया।
रणजी ट्रॉफी 2025-26 के चौथे चरण में झारखंड और बड़ोदा के बीच एक रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में फिलहाल दो दिनों का खेल खत्म होने चुका है और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बड़ोदा की टीम झारखंड से 428 रन पीछे चल रही है। पहली पारी में दूसरे दिन के खेल के दौरान झारखंड ने कुमार कुशाग्र की शानदार दोहरे शतकीय पारी के बदौलत 506 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की तरफ से विराट सिंह पहली पारी में अर्धशतक लगाने से चूक गए तो वहीं कप्तान इशान किशन का बल्ला नहीं नहीं चला। वहीं रॉबिन मिंज ने अर्धशतक लगाया।
कुमार कुशाग्र ने जड़ दिया दोहरा शतक
इस मैच में बड़ोदा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। बड़ोदा ने पहली पारी में झारखंड के शुरुआती 2 विकेट 53 रन के स्कोर पर ही झटक लिए थे। झारखंड के सलामी बल्लेबाज शिखर मोहन 21 रन जबकि शरणदीप सिंह 9 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन तीसरे नंबर पर खेलने आए कुमार कुशाग्र ने शानदार पारी खेली। मैच के दूसरे दिन कुमार कुशाग्र ने 367 गेंदों का सामना करते हुए 23 चौके और 4 छक्के की मदद से 234 रन बनाए। वहीं चौथे नंबर पर खेलने आए विराट सिंह भी लय में दिखे और उन्होंने 69 गेंदों पर 3 चौके और दो छक्के की मदद से 46 रन की पारी खेली, लेकिन वह अर्धशतक लगाने से चूक गए।
कप्तान ईशान के बल्ले से नहीं आए रन
इस मैच में झारखंड के कप्तान ईशान किशन का बल्ला पहली पारी में नहीं चला और वो 41 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और एक छक्के की मदद से सिर्फ 28 रन बनाकर चलते बने। टीम के लिए लोअर ऑर्डर में रॉबिन मिंज ने अच्छी पारी खेली। उन्होंने पहली पारी में 90 गेंदों पर 10 चौकों और एक सिक्स की मदद से 79 रन बनाए। बड़ोदा के लिए महेश पिथिया और भार्गव भट्ट ने 3-3 विकेट लिए।
बड़ोदा की टीम भी गंवा चुकी है 3 विकेट
बड़ोदा की बल्लेबाजी की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 31 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना लिए थे। सलामी बल्लेबाज ज्योतसनील सिंह गोल्डन डक पर आउट हुए तो वहीं शिवालिक शर्मा ने 37 गेंदों पर 23 रन बनाए। बड़ोदा अभी भी 428 रन पीछे है। टीम के लिए इस वक्त विष्णु सोलंकी 28 और शाश्वत रावत ने 20 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इस मैच में फिलहाल झारखंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
