15.3 C
Munich
Tuesday, April 22, 2025

बिहार में विकास की रफ्तार तेज, खगड़िया-पूर्णिया के बीच फोरलेन हाईवे और कोसी नदी पर बनेगा पुल

Must read

बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में बुनियादी ढांचे और कृषि से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. खगड़िया-पूर्णिया के बीच 150 किमी लंबे फोर लेन हाईवे और कोसी नदी पर टू-लेन पुल निर्माण का मुद्दा उठा. जिस पर पथ निर्माण मंत्री ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया.

बिहार विधान परिषद के बजट सत्र में बुनियादी ढांचे और कृषि से जुड़े अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. खगड़िया-पूर्णिया के बीच 150 किमी लंबे फोर लेन हाईवे और कोसी नदी पर टू-लेन पुल निर्माण का मुद्दा उठा. जिस पर पथ निर्माण मंत्री ने जल्द कार्यवाही का भरोसा दिया.

किसानों को संगठित करने की पहल

विधान परिषद में सर्वेश कुमार ने किसान संगठनों को बढ़ावा देने से जुड़े मुद्दे को भी उजागर किया. इसके जवाब में डिप्टी सीएम सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बिहार में अब तक 696 किसान उत्पादन संगठनों (FPO) का गठन किया जा चुका है. इसके तहत 10,000 से अधिक किसान संगठनों को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

कृषि क्षेत्र को सशक्त करने के प्रयास

कृषि मंत्री ने बताया कि 193 किसान उत्पादन संगठनों को बीज, 46 को कीटनाशी और 189 को उर्वरक का लाइसेंस दिया गया है. इसके अलावा, कृषि विभाग किसानों को बीज, उर्वरक और कीटनाशी के लाइसेंस व प्राधिकार पत्र दिलाने में मदद कर रहा है.

विकास कार्यों को गति देने की तैयारी

बता दें कि, बिहार सरकार कृषि और आधारभूत संरचना को मजबूत करने के लिए कई योजनाओं पर लगातार काम कर रही है. जहां एक ओर फोर लेन हाईवे और पुल निर्माण से यातायात व्यवस्था सुधरेगी, वहीं दूसरी ओर किसान संगठनों को सशक्त करने से कृषि क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. आने वाले समय में इन योजनाओं के क्रियान्वयन से बिहार में विकास की नई रफ्तार देखने को मिलेगी

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article