10.3 C
Munich
Saturday, April 19, 2025

हर माह राजनीतिक दलों से लिया जायेगा फीडबैक : डीएम

Must read

गया न्यूज : जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में 30,95,801 मतदाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम डॉ त्यागराजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सोमवार को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई. इसमें आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारी के संबंध में विचार-विमर्श किया गया. डीएम ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर ली गयी है. बिहार विधानसभा निर्वाचन की तैयारी में भी उनकी भागीदारी अतिआवश्यक है. हर स्टेज पर उनकी भागीदारी होनी है. प्रत्येक माह सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से फीडबैक भी लिया जाना है. निर्वाचन आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के स्तर से जो भी गतिविधियां चल रही हैं, उन सभी के बारे में जानकारी बेहद जरूरी है. निर्वाचन कार्य को और भी स्वच्छ व निष्पक्ष बनाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी के साथ-साथ बीएलओ को भी निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष रूप से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. डीएम ने सभी बीएलओ के लिए गया जिले में भी एक वर्कशॉप कराने की बात कही है, ताकि और अच्छे तरीके से उन्हें संवेदनशील बनाया जा सके. वे अपने क्षेत्र में पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर सकें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने एक जनवरी 2025 अहर्ता तिथि के आधार पर विधानसभावार मतदाताओं की विवरणी से अवगत करया. उन्होंने बताया कि फाइनल पब्लिकेशन सात जनवरी 2025 को पब्लिश की गयी है. जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 3095801 मतदाता हैं, जिनमें 1611726 पुरुष, 1484032 महिला व 43 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2025 के अहर्ता पर मतदाता सूची में परिवर्द्धन, विलोपन व संशोधन के फलस्वरूप परिवर्द्धन में 33579, विलोपन में 6544 एवं संशोधन में 9747 आवेदन प्राप्त हुए हैं. उन्होंने बताया कि 90 वर्ष (90 ) से ऊपर के कुल 10030 मतदाताओं के सत्यापन के क्रम में संशोधन के लिए प्रपत्र आठ के कुल 1470 आवेदन प्राप्त हुए और मृत्यु निर्वाचन पाये जाने के क्रम में प्रपत्र सात में कुल 3220 आवेदन प्राप्त हुए हैं.

विधानसभावार मतदाताओं की संख्या सार्वजनिक

डीएम ने बताया कि गुरुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 296660 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 154574, महिला 142084 व थर्ड जेंडर 02 मतदाता हैं. शेरघाटी विधानसभा क्षेत्र में कुल 287076 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 148666, महिला 138403 व थर्ड जेंडर सात मतदाता हैं. इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 317674 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 164998, महिला 152668 व थर्ड जेंडर आठ मतदाता हैं. बाराचट्टी विधानसभा क्षेत्र में कुल 322083 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 167316, महिला 154765 व थर्ड जेंडर दो मतदाता हैं. बोधगया विधानसभा क्षेत्र में कुल 332428 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 173303, महिला 159122 व थर्ड जेंडर तीन मतदाता हैं. गया टाउन विधानसभा क्षेत्र में कुल 281850 मतदाता हैं, इनमें पुरुष 146987, महिला 134859 व थर्ड जेंडर चार है. टिकारी विधानसभा क्षेत्र में कुल 321569 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 168084, महिला 153474 व थर्ड जेंडर 11 मतदाता हैं. बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 290718 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 152217, महिला 138497 व थर्ड जेंडर चार हैं. अतरी विधानसभा क्षेत्र में कुल 318392 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 165437, महिला 152954 व थर्ड जेंडर एक हैं और वजीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 327351 मतदाता हैं. इनमें पुरुष 170144, महिला 157206 व थर्ड जेंडर एक है.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article