13.3 C
Munich
Saturday, July 12, 2025

बिहार दिवस : अनुमंडल स्तर पर तीन दिनों तक होंगे कार्यक्रम

Must read

दाउदनगर. अनुमंडल स्तर पर 22 से 24 मार्च को बिहार दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन होगा. कार्यक्रम की तैयारी को लेकर एसडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. अनुमंडल के चारों प्रखंडों के पदाधिकारी एवं अन्य लोग उपस्थित थे. इस वर्ष बिहार दिवस के लिए थीम उन्नत बिहार विकसित बिहार निर्धारित किया गया है. कार्यक्रम विद्यालय स्तर, प्रखंड, अनुमंडल, जिला एवं राज्य स्तर पर आयोजित की जायेगी. तीन दिनों तक उत्साह के साथ बिहार दिवस मनाया जायेगा. 22 मार्च को पेंटिंग, वाद-विवाद, चित्रकला, क्विज, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके लिए बालिका इंटर विद्यालय को स्थल चिन्हित किया गया है. विभिन्न विभागों का स्टॉल लगाया जायेगा. राज्य सरकार के कार्य से संबंधित पंपलेट का वितरण किया जायेगा. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जायेगी. स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि की प्रस्तुति होगी. रंगोली वाद विवाद समेत अन्य प्रतियोगिताएं बालिका इंटर स्कूल में आयोजित की जाएगी, जबकि अन्य कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय मैदान पर आयोजित किये जायेंगे. पूरे कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान करने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए 11 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. बीडीओ मो जफर इमाम, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विकास कुमार, प्रधानाध्यापक मो ऐनुल हक, रवींद्रनाथ टैगोर, उदय कुमार, शिक्षक कपिलदेव सिंह, सत्यम पांडेय, सुनील कुमार सहित अन्य लोगों को कमेटी का सदस्य बनाया गया है. मौके पर दाउदनगर सीओ शैलेंद्र कुमार यादव, बीडीओ मो जफर इमाम के अलावे दाउदनगर, हसपुरा, गोह के बीईओ एवं अन्य उपस्थित थे.

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article