13.6 C
Munich
Thursday, November 13, 2025

IPL 2026: KKR ने ऑक्शन से पहले किया बड़ा ऐलान, वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ी को सौंपी अहम जिम्मेदारी

Must read

IPL 2026: कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को अपनी टीम का नया हेड कोच बनाने के बाद अब एक और बड़ा ऐलान किया है, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।

इंडियन प्रीमियर लीग के साल 2026 में खेले जाने वाले सीजन को लेकर अभी सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान करना है, जिसके बाद मिनी प्लेयर ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। वहीं इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की फ्रेंचाइजी ने एक बड़ा ऐलान करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और बेहतरीन ऑलराउंडर शेन वॉटसन को अपनी टीम का आगामी सीजन के लिए नया असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है।

वॉटसन को आईपीएल में है कोचिंग का अनुभव
शेन वॉटसन की गिनती वर्ल्ड क्रिकेट में बेहतरीन ऑलराउंडर प्लेयर्स में की जाती है, जो ऑस्ट्रेलियाई वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी रहे हैं। वॉटसन ने टेस्ट क्रिकेट में जहां 59 मुकाबले खेले हैं तो वहीं वनडे में 190 मैच और टी20 इंटरनेशनल में कुल 58 मैच खेले हैं। वॉटसन को आईपीएल में भी खेलने का काफी अनुभव हासिल है, जिसमें वह राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा रहे हैं। वॉटसन ने आईपीएल में पहले सीजन से लेकर कुल 12 सीजन तक खेला है। इस दौरान उन्होंने 145 मैचों में खेलते हुए 30.99 के औसत से कुल 3874 रन बनाए हैं। वहीं इसके अलावा गेंदबाजी में वॉटसन ने आईपीएल में कुल 92 विकेट हासिल किए हैं। क्रिकेट से पूरी तरह रिटायरमेंट लेने के बाद शेन वॉटसन ने कोचिंग में अपने करियर की शुरुआत की जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के कोचिंग सेटअप का भी हिस्सा रहे हैं।

ड्वेन ब्रावो मेंटर की भूमिका जारी रखेंगे
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2026 सीजन से पहले अपने कोचिंग सेटअप को लेकर कई बड़े बदलाव लगातार कर रही है, जिसमें उन्होंने शेन वॉटसन को असिस्टेंट कोच बनाने से पहले अभिषेक नायर को अपनी टीम का नया हेड कोच नियुक्त किया था। वहीं इसके अलावा केकेआर की टीम ने ये साफ कर दिया है कि ड्वेन ब्रावो फ्रेंचाइजी के लिए अगले सीजन भी मेंटर की भूमिका को निभाना जारी रखेंगे। अब सभी की नजरें केकेआर टीम के अगले सीजन को लेकर होने वाले मिनी ऑक्शन से पहले रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स की लिस्ट पर टिकी हुई है, जिसमें कुछ बड़े नामों को रिलीज किए जाने की उम्मीद की जा रही है।

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest article