भागलपुर: बिहार-झारखंड के बीच कई अहम सड़क प्रोजेक्ट पर काम शुरू होने वाले हैं. इनमें एक है महगामा-एकचारी फोरलेन सड़क. बिहार के भागलपुर जिले के एकचारी से झारखंड के गोड्डा अंतर्गत महगामा तक यह सड़क करीब 27.25 किलोमीटर में बनेगा. भागलपुर जिले में एकचरी की ओर इसकी लंबाई 14.30 किमी होगी. यह हिस्सा ग्रीनफील्ड है. जहां नये अलाइनमेंट पर यह फोरलेन बनना है. 1006 करोड़ से बनने वाले इस सड़क निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है
टेंडर से जुड़ी जानकारी आयी
महगामा-एकचारी फोरलेन सड़क तैयार होने में ढाई साल का टारगेट फिक्स किया गया है. इसे बनाने वाली एजेंसी बहाल की जा रही है. एनएचएआइ मुख्यालय की ओर से टेंडर जारी किया गया है. जिसका टेक्निकल बिड अगले 20 से 25 दिनों के अंदर खोल दिया जाएगा. सफल ठेका एजेंसियों का फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी का चयन किया जाएगा. जिसके बाद सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.
नहीं बनेगा एयरस्ट्रिप, योजना ड्रॉप हुई
इस फोरलेन पर बिहार का पहला एयरस्ट्रिप बनना था. महगामा-एकचारी फोरलेन पर करीब चार किलोमीटर में यह बनना था. लेकिन फिजिबिलिटी नहीं मिलने के कारण इस योजना को ड्रॉप कर दिया गया है.
प्रोजेक्ट डायरेक्टर बोले
महगामा-एकचारी न्यू फोरलेन निर्माण की योजना में चार किमी लंबा एयरस्ट्रिप निर्माण शामिल था लेकिन, फिजिबिलिटी नहीं मिलने से इसको ड्रॉप कर दिया गया है. अब सिर्फ फोरलेन का निर्माण होगा. 20-25 दिन में टेक्निकल बिड खोला जायेगा. इसके बाद फाइनेंसियल बिड खोलकर एजेंसी चयनित कर ली जायेगी और काम शुरू करा दिया जायेगा.