गुठनी. थाना क्षेत्र के खाप जतौर गांव में शुक्रवार की सुबह शाॅट सर्किट से आग लग गई. जिसमें करीब दो बीघे से अधिक गेहूं के फसल को भारी नुकसान हुआ. ग्रामीणों की माने तो आग उस समय लगी जब सभी लोग गेहूं की कटनी करके वापस अपने घर आ गये थे. ग्रामीणों की माने तो हाइ वोल्टेज तार के चिंगारी से आग गेहूं के खेत में पकड़ लिया. ग्रामीणों ने इसकी सूचना बीडीओ, सीओ और थानाध्यक्ष को दिया. ग्रामीणों ने बताया की आग पर जब तक काबू पाया जाता. तब तक आधा दर्जन से अधिक किसानों को भारी नुकसान हो गया था. उन्होंने मिट्टी, बालू, पानी, झंगा और झाड़ से आग पर दो घंटे बाद काबू पाया. जिन किसानों को नुकसान हुआ है उनमें विजय गोड़, मुकेश गोड़, राम विलास गोड़ शामिल है. सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि इसकी सूचना लोगों द्वारा मिली है. इसके लिए राजस्व निरीक्षक और कर्मचारी को भेजा गया है. जांच की जा रही है.
थाना क्षेत्र के खाप जतौर गांव में शुक्रवार की सुबह शाॅट सर्किट से आग लग गई
